General Rule:

  1. Unethical behavior could lead to disqualification.
  2. Each member of the team must keep identity card of his/her respective institute.
  3. There shall be no participation fee.  
  4. School must register their participants by 02 October 2024. 
  5. For any query and clarifications please contact 
  6. All the Participants will receive a certificate of Participations. 

Kopal Poetry Competition

  1. Program time 10.30 am to 4.00 pm. 
  2. Reporting time 10.00 am
  3. Competition entries open only for Class 9 to 12 students. 
  4. Only three entries per school are allowed. 
  5. Poem should not have any slangs or derogatory language. 
  6. Subject for Poetry Competition – Veer Ras, National Awareness and Patriotism.
  7. Time allotted for Poetry is 3 to 4 Minutes. The first bell will ring in 3 minute and second bell will ring in 4 minute. Participant will be complete their poem on second bell.
  8. Poem should be present only in Hindi language.  
  9. Competition evaluation criteria are as following:  
  • Poetry memorization
  • Presentation 
  • Pronunciation
  • Harmony 
  1. टीम के प्रत्येक सदस्य कोअपने संबंधित संस्थान का पहचान पत्र रखना होगा।
  2. अनैतिक व्यवहार के कारण अयोग्यता हो सकती है।
  3. अंतिम निर्णय आयोजन संस्था द्वारा नियुक्त प्रत्येक कार्यक्रम के निर्णयको द्वारा दिया जाएगा।
  4. कोई भागीदारी शुल्क नहीं होगा.
  5. विद्यालयको 02 अक्टूबर 2024 तकअपने प्रतिभागियों का पंजीकरण कराना होगा।
  6. किसी भी प्रश्न और स्पष्टीकरणके लिए कृपया संपर्क करें
  7. सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 

कोपल कविता पठन प्रतियोगिता

1. कार्यक्रम का समय प्रातः 10.30 से साय: 4.00 बजे तक रहेगा
2. महाविद्यालय में पहुचने का समय प्रातः 10.00 बजे रखा गया है।
3. प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राऐ ही भाग ले सकते है।
4. प्रत्येक विद्यालय से केवल 3 प्रतिभागी ही भाग ले सकते है।
5. कविता पठन में किसी भी प्रकार अभद्र भाषा या अपशब्द का प्रयोग ना हो।
6. प्रतियोगिता में कविता पाठ का विषय वीर रस, राष्ट्रीय चेतना एवं देश भक्ति है
7. प्रत्येक प्रतियोगी को कविता पाठ के लिए 3 से 4 मिनट का समय दिया जायेगा। 3 मिनट पर पहली घंटी बजेगी तथा 4 मिनट पर दुसरी घंटी बजेगी। प्रतियोगी को दुसरी घंटी पर अपनी कविता पूर्ण करनी होगी।
8. कविता का माध्यम हिन्दी रहेगा।
9. प्रतियोगिता के मूल्याकन के मापदंड इस प्रकार है-

  • कविता स्मरण
  • प्रस्तुतिकरण
  • शुद्धोच्चारण
  • लयबद्धता